20 जनवरी की प्रमुख इतिहास की घटनाए
शिक्षा डेस्क : - 20 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में 1860- डच सेना ने आज ही के दिन इंडोनेसिया के द्वीप सेलेब्स के वाटमपोन जीत हासिल की थी । 1887- अमेरिकी सीनेट ने आज ही के दिन पर्ल हार्बर को नोसेनिक अड्डा बनाने की अनुमति दी थी । 1892- पहली बार बास्केटबाल का खेल खेला गया था । 1920- अमेरिका में आज ही के दिन नागरिक स्वतंत्रता संघ की स्थापना हुई थी । 1925- जापान और सोवियत संघ के बीच सहयोग समझोता हुआ था । 1942- जापान ने बर्मा (वर्तमान का म्यामांर) पर आक्रमण किया था । 1950- दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम नीदरलैंड से आज ही एक दिन आजाद हुआ था । 1957:- प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रा...