Posts

Showing posts with the label Rajasthan's major river lake and project

राजस्थान के प्रमुख झीलें और उनकी स्थापना

Image
 जयसमन्द झील – उदयपुर ● अन्य नाम – ढेबर झील ● निर्माण – 1685 – 1691 में महाराणा जयसिंह द्वारा गोमती नदी पर।  ● विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील है।  ● इस झील में सात टापू स्थित है – सबसे बड़ा टापू – बाबा का भांगड़ा, सबसे छोटा टापू – प्यारी  ● इस झील से सिंचाई के लिए दो नहरें निकाली गयी है – श्यामपुरा नहर, भाट नहर ● हवामहल एवं रूठी रानी का महल इसी झील के किनारे स्थित है। राजसमन्द - यह उदयपुर से 64 किलोमीटर दूर कांकरौली स्टेशन के पास स्थित है। यह 6.5 किलोमीटर लंबी और 3 किलोमीटर चौड़ी है। इस झील का निर्माण 1662 ई0 में उदयपुर के महाराणा राजसिंह के द्वारा कराया गया। इसका पानी पीने एंव सिचाई के काम आता है। इस झील का उत्तरी भाग नौ चौकी के नाम से विख्यात है जहां संगमरमर की 25 शिला लेखों पर मेंवाड़ का इतिहास संस्कृत भाषा में अंकित है। पिछोला झील - यह उदयपुर की सबसे प्रसिद्ध और सुन्दरतम् झील है। इसके बीच में स्थित दो टापूओं पर जगमंदिर और जगनिवास दो सुन्दर महल बने हैं। इन महलों का प्रतिबिंब झील में पड़ता है। इस झील का निर्माण राणा लाखा के शासन काल में एक बंजारे न...

राजस्थान के प्रमुख नदी झील एवं परियोजना योगदान।

Image
  सामान्यतः राज्य के पश्चिमी भाग में वार्षिक वर्षा बहुत कम होती है। प्रत्येक मानसून के दौरान राज्य के विभिन्न् भागों में एक ही समय पर अकाल व बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होना इस बात का साक्षात उदाहरण है कि सामान्यतः संपूर्ण राज्य में, और विशेषतया इसके पश्चिमी भाग में वर्षा की अवधि व मात्रा परिवर्तनशील रहते हैं। इस कारण जल संग्रह करने के साधन जैसे बांधों, टंकियों, तालाबों, खड़ीनों और टांकों का निर्माण आवश्यक हो गया, जिससे कि पूरे वर्ष सिंचाई तथा पीने के पानी की आवश्यकता पूरी हो सके। राजस्थान के अपवाह तंत्र को तीन भागों में बाँटा जाता है :- बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र अरब सागर का अपवाह तंत्र आंतरिक अपवाह तंत्र बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र:-  अरावली पर्वत से पूर्वी भाग में बहने वाली बनास , कालीसिंध , पार्वती , आदि नदियाँ चम्बल में प्रवाहित होकर यमुना नदी में मिल जाती है तथा यमुना नदी , गंगा नदी में एवं अन्त में गंगा नदी का जल बंगाल की खाड़ी में मिल जाता है । अतः इन नदियों को बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र कहते हैं । अरब सागर का अपवाह तंत्र :- अरावली पर्वत से पश्चिमी भाग में बहकर अपना...