राजस्थान में 1857 के विद्रोह का वर्णन
1857 के विद्रोह:- इस सेना की छावनी जोधपुर से कुछ दूर एरिनपुरा में थी। अँग्रेज़ सेना की राजस्थान की छह प्रमुख छावनियों में यह भी एक थी। राजस्थान में स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत 28 मई, 1857 को नसीराबाद से हुई थी। राजस्थान में क्रांति की शुरुआत नासिराबाद छावनी अजमेर से 28 मई 1857 को हुई। इससे पहले नसीराबाद छावनी का निर्माण 25 जून 1818 को किया गया। 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिक बख्तावर सिंह द्वारा अंग्रेज अधिकारी प्रिचार्ड से पूछे। जिनका जवाब अंग्रेज अधिकारी द्वारा ऊटपटाँग तरीके से दिया गया। क्रांति शुरू होने के समय राजपूताना में नसीराबाद, नीमच, देवली, ब्यावर, एरिनपुरा एवं खेरवाड़ा में सैनिक छावनियाँ थी। मेरठ में हुए विद्रोह (10 मई,1857) की सूचना राजस्थान के ए.जी.जी. (एजेन्ट टू गवर्नर जनरल) जार्ज पैट्रिक लॉरेन्स को 19 मई, 1857 को प्राप्त हुई। राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्...