29 दिसंबर का इतिहास की घटना
29 दिसंबर -मुग़ल शासक बाबर का बेटा हुमायूं आज ही के दिन 1530 में उसका उत्तराधिकारी बना। -ब्रिटेन की सेना ने 29 दिसंबर 1778 में अमेरिकी राज्य जॉर्जिया पर कब्जा किया। -कप्तान विलियम के आदेश के तहत आज ही के दिन 1812 में यूएसएस संविधान, एक तीन घंटे की लड़ाई के बाद ब्राजील के तट पर एचएमएस जावा कब्जा। -29 दिसंबर 1851 में पहली अमेरिकी वायएमसीए बोस्टन, मैसाचुसेट्स में खुला था। -आज ही के दिन 1860 ने पहले ब्रिटिश समुद्री लोहा पहने युद्धपोत, एचएमएस योद्धा शुरू की है। -प्रसिद्ध साहित्यकार गिरिधर शर्मा चतुर्वेदी का जन्म 29 दिसंबर 1881 में हुआ। -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष वोमेश चन्द्र बनर्जी का जन्म 29 दिसंबर 1844 में हुआ। -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू सी बनर्जी का जन्म 29 दिसंबर 1884 में हुआ। -कन्नड़ भाषा के कवि व लेखक कुप्पाली वेंकटप्पा पुटप्पा का जन्म 29 दिसंबर 1904 में हुआ। -सुन यात सेन को आज ही के दिन 1911 में नए चीन गणतंत्र का राष्ट्रपति घोषित किया गया। -मंगोलिया 29 दिसंबर 1911 में किंग वंश के शासन से आजाद हुआ। -प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा ख...