राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में हुआ था।
राजस्थान के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ इसमें 8 वर्ष 7 माह 14 दिन लगे। आजादी के समय राजस्थान में 19 रियासते की 3 ठिकाने और 1 केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था। ठिकाने – लावा, कुशलगढ़, नीमराना ठिकाना। प्रथम चरण ● नाम – मत्स्य संघ ● स्थापना – 18 मार्च, 1948 ● राजधानी – अलवर ● प्रधानमंत्री – शोभाराम कुमावत ( अलवर के ) चार रियासत— अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और नीमराणा (अलवर) ठिकाना को मिलाकर मत्स्य संघ का निर्माण किया। उद्धघाटन – केंद्रीय मंत्री एन. वी. गाडगिल (नरहरि विष्णु गाॅडविल) द्वारा राजप्रमुख – धौलपुर महाराजा उदयभान सिंह उपराजप्रमुख – गणेश पाल, करौली मत्स्य संघ नाम श्री के.एम.मुंशी ने सुझाया। ...