20 जनवरी की प्रमुख इतिहास की घटनाए
शिक्षा डेस्क : -20 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में
1860- डच सेना ने आज ही के दिन इंडोनेसिया के द्वीप सेलेब्स के वाटमपोन जीत हासिल की थी ।
1887- अमेरिकी सीनेट ने आज ही के दिन पर्ल हार्बर को नोसेनिक अड्डा बनाने की अनुमति दी थी ।
1892- पहली बार बास्केटबाल का खेल खेला गया था ।
1920- अमेरिका में आज ही के दिन नागरिक स्वतंत्रता संघ की स्थापना हुई थी ।
1925- जापान और सोवियत संघ के बीच सहयोग समझोता हुआ था ।
1942- जापान ने बर्मा (वर्तमान का म्यामांर) पर आक्रमण किया था ।
1950- दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम नीदरलैंड से आज ही एक दिन आजाद हुआ था ।
1957:- प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रांबे (बंबई) में स्थापित देश के पहले परमाणु रिएक्टर अप्सरा का उद्घाटन किया.
1961:- अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने ऐतिहासिक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने देशवासियों से कहा, ‘‘यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है बल्कि यह बताओ कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो.’’
1980:- अमेरिका ने मास्को में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के बहिष्कार का ऐलान किया.
1981:- ईरान में बंधक संकट समाप्त. अयातुल्लाह खुमैनी ने 15 महीने से बंधक बनाए गए 52 अमेरिकियों को रिहा कर दिया.
1988:- स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान का निधन.
2009:- बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बने. वह यह पद ग्रहण करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी थे.
2010:- एशिया की विशालतम विमान सेवा 'जापान एयरलांइस' ने खुद को दीवालिया घोषित किया.
2011:- भारत में 'मोबाइल पोर्टेबिलिटी' सेवाओं की शुरुआत होने से नंबर बदले बिना सेवा प्रदाता को बदलने की सुविधा मिली.
1265 को संसद की पहली बैठक इंग्लैंड में हुई।
1817 राजा राम मोहन राय ने कलकत्ता (कोलकाता) में हिंदू कॉलेज अब प्रेसीडेंसी विश्विविद्यालय की स्थापना की।
1841 प्रथम अफीम युद्ध में चीन ने हांगकांग को ब्रिटेन के हवाले किया।
1869 एलिजाबेथ कैडी स्टैंटन ने संयुक्त राज्य अमेरिका कांग्रेस से गवाही देने वाली पहली महिला थी।
1892 पहली बार बास्केट बॉल खेला गया।
1958 अंटार्कटिक को पार करने के मिशन के साथ में आज ही के दिन खोजी दल साउथ पोल पर मिला था। यह अंटार्कटिक को सतह से पार करने का पहला प्रयास था।
1972 अरुणाचल प्रदेश केंद्र शासित प्रदेश तथा मेघालय राज्य बना।
2005 70 और 80 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी का निधन हुआ।
20 जनवरी को हुए निधन
1993- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक लांस नायक करम सिंह का निधन हुआ था ।
-बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता बिन्देश्वरी दुबे का निधन हुआ था ।
1988- भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान का निधन हुआ था ।
1975- पंजाब के राजनेता मलिक खिज़ार हयात तिवाना का निधन हुआ ।
1961- भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अंजलाई अम्मल का निधन हुआ ।
1959- क्रांतिकारी तेज बहादुर सप्रू का निधन हुआ था ।

Comments
Post a Comment